मामला ASI का रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने का, कहानी में आया एक नया मोड़
punjabkesari.in Thursday, May 12, 2022 - 05:42 PM (IST)

जालंधर (शोरी): सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भार्गो कैंप थाने में तैनात ए.एस.आई. गोपाल सिंह किसी से पैसे ले रहे हैं और उन पर रिश्वत लेने का आरोप है। ऐसे में कहानी में नया मोड़ आया है, जब पैसे देने वाला खुद कह रहा है कि वह रिश्वत के नहीं बल्कि उधार लिए पैसे वापस कर रहा है। दरअसल, ए.एस.आई. गोपाल सिंह को पैसे देने वाला अश्विनी पुत्र बंदा राम निवासी भार्गो कैंप ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसके खिलाफ भार्गो कैंप थाने में जुए का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में अदालत ने उस पर जुर्माना लगाया और उस समय उसके पास पैसे नहीं थे इसलिए उसने ए.एस.आई. गोपाल सिंह से 1000 रुपए उधार लिए, जिसे अदालत में जमा कर दिया। देर शाम उसने पैसे लौटाने के लिए ए.एस.आई. गोपाल सिंह को बुलाया।
अश्विनी ने बताया उस समय बच्चों ने उसकी पैसे लौटाते समय गलती से अपने मोबाइल फोन पर वीडियो बना लिया, जिसके बारे में उन्हें पता नहीं था। कुछ दिन पहले बच्चों ने एक अज्ञात व्यक्ति को वीडियो दिखाया, जिसने वीडियो को अपने मोबाइल फोन पर पोस्ट कर वायरल कर दिया। अश्विनी का कहना है कि उसने कोई रिश्वत ए.एस.आई. को नही दी है। भार्गो कैंप थाना के एस.एच.ओ. बलजिंदर सिंह ने कहा कि गहन जांच काफी गहराई के साथ करने के बाद उन्होंने पैसे देने वाले खुद बातचीत की और पूरा मामला साफ हो गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
पने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here