वायरल वीडियो के आधार पर युवती सहित 3 के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Dec 03, 2023 - 01:44 PM (IST)

फिरोजपुरः कुछ समय पहले प्रातः करीब 11 बजे गुरदिती वाला हेड वर्क्स गंग कैनाल पर लाइव होकर वीडियो बनाते नहर में कूद पर आत्महत्या करने वाले करीब 19 वर्षीय युवक गुरप्रीत सिंह के मामले में थाना मल्लांवाला की पुलिस ने एक युवती सहित 3 लोगों के खिलाफ आई.पी.सी. की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

यह जानकारी देते हुए ए.एस.आई. दर्शन सिंह ने बताया कि मृतक युवक गुरप्रीत सिंह के पिता निर्मल सिंह पुत्र बंता सिंह ने पुलिस अधिकारियों को दी लिखित शिकायत और बयानों में बताया है कि उसके करीब 19 वर्षीय बेटे गुरप्रीत ने 16 जुलाई 2023 को मल्लांवाला के नजदीक गुरदीति वाला हेड कैनाल पर जाकर मोबाइल फोन पर लाइव होकर वीडियो बनाई थी जो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई थी, जिसमें गुरप्रीत ने लाइव होकर बताया था कि उसके फलक नाम की लड़की के साथ संबंध थे और वह उसके शादी करवाना चाहता था, मगर गुरजीत सिंह पलक के साथ बातचीत करता था और जसप्रीत भी इनके साथ मिला हुआ है, जिनसे तंग आकर वह नहर में कूद कर आत्महत्या कर रहा है ।

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता को अपने लड़के की मौत का पता चलने और के बाद उसने नामजद लडकी फलक, गुरजीत सिंह और जसप्रीत सिंह के खिलाफ बयान दर्ज करवाते हुए यह मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा नाम जाट तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Neetu Bala

Related News