पूर्व सरपंच की गोलियां मार कर हत्या करने का मामला: गैंगस्टर की मां व 4 अन्य पर केस दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2020 - 02:17 PM (IST)

अमृतसर(संजीव): पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक बिक्रम सिंह मजीठिया के करीबी अकाली दल के पूर्व सरपंच बाबा गुरदीप सिंह की गोलियां मारकर हत्या के 72 घंटे बाद भी देहाती पुलिस को हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिल रहा है। अभी तक केवल मुखबिर मनदीप सिंह ही पकड़ा जा सका है। दूसरी ओर पुलिस मुख्य आरोपी गैंगस्टर हरमनजीत से जुड़े हर व्यक्ति पर घेरा कस रही है, जिसके तहत आज थाना मजीठा में ए.एस.आई.सुरजीत सिंह की शिकायत पर आरोपियों को 1 जनवरी 2020 व उससे पहले पनाह देने के आरोप में हरमनजीत की माता गुरजीत कौर पर धारा 216 का पर्चा दर्ज किया गया और दूसरा पर्चा थाना कम्बो की पुलिस ने मनजीत सिंह व उसके बेटे सुखविन्द्र सिंह और बेटियों बख्शीश कौर व कुलबीर कौर निवासी पंडोरी वड़ैच पर दर्ज किया। 

इसमें थाना इंचार्ज कश्मीर सिंह का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि आरोपी मनजीत सिंह व उसका पूरा परिवार गैंगस्टर हरविन्द्र सिंह संधू निवासी पंडोरी वड़ैच, बलराज उर्फ बूरी बसंत कोट, सागर कुमार छोटा नंगल व हरमनजीत सिंह उर्फ हरमन को अपने घर में पनाह ही नहीं देता, बल्कि हथियार खरीदने को पैसा भी मुहैया करवाता है। पुलिस इन आरोपियों की तलाश में छापामारी कर रही है। गौर हो कि 31 दिसम्बर की रात गुरुद्वारे में माथा टेक अपनी 3 वर्षीय दोहती के साथ घर लौट रहे बाबा गुरदीप सिंह की बाइक सवार युवकों 5 गोलियां दाग हत्या कर दी थी। इस मामले में थाना मजीठा की पुलिस ने गैंगस्टर हरमनजीत सिंह, उसके पिता निर्मल सिंह सहित 5 लोगों पर 302 का पर्चा दर्ज किया था। इस संबंध में थाना मजीठा के इंचार्ज इंस्पैक्टर तरसेम सिंह ने कहा कि जल्द आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News