2 वर्ष पहले व्यक्ति की मौत का मामला, SHO और ASI विरुद्ध केस दर्ज

punjabkesari.in Saturday, May 21, 2022 - 04:06 PM (IST)

बटाला (बेरी): करीब 2 वर्ष पहले पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की हुई मौत होने संबंधित में थाना श्री हरगोबिन्दपुर की पुलिस ने उस समय पर के एस.एच.ओ. और एक ए.एस.आई विरुद्ध केस दर्ज किया है। इस सम्बन्धित जानकारी देते हुए थाना श्री हरगोबिन्दपुर की एस.एच.ओ. बलजीत कौर ने बताया कि थाना श्री हरगोबिन्दपुर में 15 जुलाई 2020 को एक व्यक्ति नवदीप सिंह पुत्र लखविन्दर सिंह निवासी ढैपई विरुद्ध एक्साइज एक्ट के अंतर्गत एक केस दर्ज किया गया था। उन्होंने कहा कि पुलिस की तरफ से उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसका तारीख 17 जुलाई 2020 से 20 जुलाई 2020 तक पुलिस रिमांड हासिल किया गया था और इस दौरान तारीख़ 18-19 जुलाई की मध्य रात को उक्त व्यक्ति की तबीयत खराब हो गई जिसके बाद पुलिस मुलाजिमों की तरफ से उसको इलाज के लिए सी.एच.सी. भाम में भेजा गया और चैकअप उपरांत उसको पुलिस चौंकी हरचोवाल में बंद कर दिया गया था।

एस.एच.ओ. ने आगे बताया कि इस दौरान तारीख 19 जुलाई को ही उक्त व्यक्ति को अदालत में पेश कर दिया गया और बाद में उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि यदि नवदीप सिंह पुलिस रिमांड पर बीमार हो गया था तो उसको इलाज के लिए दाखिल करवाना जांच अफसर और थाना प्रमुख की जिम्मेदारी बनती थी परन्तु उन्होंने ऐसा न करके लापरवाही की है। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्धित दफ्तर अधिक डायरेक्टर जनरल पुलिस मानवीय अधिकार पंजाब चंडीगढ़ की तरफ से जारी हुई एक पत्र के आधार पर पुलिस ने उस समय पर के एस.एच.ओ. बलकार सिंह और ए.एस..आही हरदेव सिंह विरुद्ध धारा 304 आई.पी.सी.(गैर इरादतन हत्या) के अंतर्गत केस दर्ज कर दिया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News