हथियार जमा नहीं करने वालों पर केस दर्ज
punjabkesari.in Monday, Feb 07, 2022 - 05:42 PM (IST)

तरनतारन (राजू, बलविंदर कौर) : पंजाब में 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिलाधिकारी तरनतारन ने सभी लाइसेंस धारकों को गन हाउस या संबंधित थाने में हथियार जमा करने का निर्देश दिया था। परन्तु इन आदेशों के बावजूद बड़ी संख्या में हथियार धारकों ने जमा नहीं करवाया है। इन पर शिंकजा कसते हुए थाना चोहला साहिब की पुलिस ने 39 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
इस संबंध में सब-डिवीजन गोइंदवाल साहिब के डी.एस.पी. प्रीतइंदर सिंह ने बताया कि चोहला साहिब थाने की पुलिस ने जगीर सिंह पुत्र परमजीत सिंह निवासी मोहनपुर समेत 39 हथियार लाइसेंस धारकों के खिलाफ 20 धारा 188 आई.पी.सी. अधीन केस दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here