कार से नकदी मिली, बैंक से डिटेल मंगवाने के बाद ही युवक को जाने दिया

punjabkesari.in Sunday, Jan 22, 2017 - 04:36 PM (IST)

पठानकोट (शारदा): चुनावों के मद्देनजर गठित की गई फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने अबरोल नगर स्थित नाके पर नाका लगाया हुआ था। नाके के दौरान जब बाहरी राज्यों से आने वाली कारों को चैक किया जा रहा था तो तभी जम्मू से आ रही एक कार के डैश बोर्ड में से 60 हजार की राशि मिली जिसे टीम के इंचार्ज ने अपने कब्जे में लेते हुए पैसों बारे जानकारी मांगी। कार चालक जम्मू निवासी युवक ने बताया कि पठानकोट स्थित उसकी बुआ बीमार है जिसके चलते वह जम्मू से उनके कुशलक्षेम बारे जानकारी लेने हेतु पठानकोट आ रहा था और आते समय वह बैंक से पैसे निकाल कर अपने साथ लाया है ताकि अगर उन्हें जरूरत होगी तो वह उनके इलाज हेतु दे सके।

युवक के जवाब की प्रमाणिकता जानने हेतु फ्लाइंग टीम के इंचार्ज ने उनके पठानकोट स्थित रिश्तेदार से जानकारी जुटाई लेकिन उसके बाबजूद उन्होंने युवक को ठोस जानकारी देने के लिए कहा। युवक ने पैसों की प्रमाणिकता देने के लिए जम्मू स्थित बैंक से डिटेल मंगवाई जिसके बाद उसे जाने दिया गया।उधर चुनाव आयोग ने फ्लाइंग टीम में भी महिला पुलिस की विशेष ड्यूटी लगाई हुई है जो चैकिंग के दौरान गाडिय़ों के भीतर बैठी महिलाओं के सामान की तलाशी ले रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News