दुकान के ताले तोड़कर चुराई नगदी, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
punjabkesari.in Saturday, Jul 27, 2024 - 07:30 PM (IST)
लुधियाना, (अनिल)- थाना जोधेवाल की पुलिस द्वारा दुकान का ताला तोड़कर 75000 की नगदी चोरी करने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी गुरदयाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को शिकायत करता हिमाचल विश्वकर्मा ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी दुकान राहों रोड पर नगेंद्र नगर में है। 19 जुलाई को वह दोपहर के समय अपनी दुकान का शीशे वाला लॉक लगाकर कहीं काम के लिए चला गया। जब थोड़ी देर बाद वापस आया तो देखा दरवाजे का लॉक टूटा हुआ है और अंदर पड़ी 75000 की रकम चोरी हो चुकी है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।