कैट परिणाम: इन छात्रों ने मारी बाजी, कईयों ने पाए शानदार परसेंटाईल
punjabkesari.in Wednesday, Dec 21, 2022 - 11:36 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): देश के सभी प्रमुख इंडियन इंस्टीच्यूटस ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) में दाखिला लेकर एम.बी.ए. करने के इच्छुक कैंडीडेटस के लिए आयोजित कॉमन एडमिशन टैस्ट (कैट) का रिजल्ट बुधवार शाम जारी कर दिया गया है। आई.आई.एम. बैंगलोर की ओर से जारी इस रिजल्ट में शहर के युवाओं ने शानदार परसेंटाईल हासिल कर अपने लक्ष्य की ओर कदम बढ़ाए हैं।
श्री ओरबिंदो कालेज ऑफ कामर्स के छात्र आश्रय जैन ने 99.89 परसेंटाईल हासिल किए हैं, जबकि सैल्फ स्टडी करके हैबोवाल कलां दुर्गापुरी के रहने वाले नीलेश बांसल ने 99.87 परसेंटाईल अर्जित किए हैं। इसी तरह अपूर्वा गुप्ता व सान्या सिंगला ने संयुक्त रूप से 98.7 परसेंटाईल पाए हैं।
एक निजी कोचिंग सेंटर के प्रमुख मनीश दीवान ने बताया कि सेंटर के कई विद्यार्थियों ने 90 परसेंटाईल से अधिक लिए हैं। इनमें उक्त तीनों कैंडीडेटस समेत पार्थ सिंघानिया ने 98.42, अर्जित सिंगला ने 96.45, अंशप्रीत सिंह ने 96.22, देवाशीष ने 94.15, सान्या सूद ने 96.14, जसकीरत सिंह खालसा ने 94.07, राघव छोकरा ने 93.8, जीवनजोत कोर ने 92.4, लवलेश सैनी ने 92.31, जाहनवी ने 91.65, सुचिंता कुमारी ने 91.51, रूबल वर्मा ने 90.49, आशीष मितल ने 90.47, दिव्यम गोयल ने 90.06 परसेंटाईल हासिल किए हैं।