सावधान! Punjab के जालंधर सहित 12 जिलों में भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी
punjabkesari.in Sunday, Aug 11, 2024 - 09:36 PM (IST)
पंजाब डैस्क : मौसम विभाग ने राज्य में फिर से बारी बारिश की चेतावनी दी है। बताया जा रहा है कि मौसम विभाग ने जालंधर सहित राज्य के 12 जिलों में भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसके मद्देनजर इन जिलों में तेज बारिश के चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जानकारी अनुसार मौसम विभाग की ओर से 12 जिलों पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला, एसएएस नगर और मलेरकोटला में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है और यहां भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
जिक्रयोग्य है कि आज हुई तेज बारिश के कारण जालंधर शहर पूरी तरह से जलमग्न हो गया। बारिश की वजह से लोगों के घरों में पानी भर गया और लोग खासे परेशान दिखे। लुधियाना जालंधर में 3-3 फीट तक पानी भर गया और लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बता दें कि सीजन की यह पहली बारिश थी जिसने जालंधर सहित कई शहरों को जलमग्न कर दिया।