पंजाब के 40 गोदामों में CBI की Raid, चावल और गेहूं के लिए नमूने
punjabkesari.in Friday, Jan 29, 2021 - 10:31 AM (IST)
नई दिल्लीः दिल्ली हिंसा के बाद पंजाब में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) ने चावल और गेहूं के 40 गोदामों पर रेड की है। सूत्रों अनुसार गुरुवार देर रात शुरू हुई छापेमारी में 2019-20 और 2020-21 में खरीदे गए गेहूं और चावल के नमूने लिए हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि एफ.सी.आई. के कुछ गोदामों के अलावा पनग्रेन और पंजाब वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड के लगभग सभी गोदामों में छापे मारे जा रहे हैं, जिसमें मोगा, फाजिल्का, पट्टी सहित पंजाब के अन्य स्थानों के गोदाम भी शामिल है । बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई अभी भी जारी है।