सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद केंद्र का बड़ा कदम

punjabkesari.in Friday, Jun 03, 2022 - 03:08 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए  श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को Z सिक्योरिटी दी है। केंद्र का कहना है कि पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए ऐसा फैसला लिया गया है। उधर, अकाल तख्त साहिब की तरफ से कहा गया है कि अभी तक ऐसी कोई सुरक्षा जत्थेदार को नहीं मिली है। वैसे भी उन्होंने सुरक्षा लेने से इंकार कर दिया था। 

बता दें कि पिछले दिनों पंजाब सरकार ने ज्ञानी हरप्रीत सिंह की सुरक्षा में कटौती की थी, जिसके बाद उन्हें फिर दे दी गई लेकिन उन्होंने पंजाब सरकार से लेने से इंकार कर दिया था। अब केंद्र ने अपने स्तर पर जत्थेदार को सुरक्षा दी है।  वहीं पंजाब सरकार ने हाल ही में ही राज्य के वी.आई.पी. लोगों की सुरक्षा में भारी कटौती की गई थी, जिसमें पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला भी शामिल थे। सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा में कटौती होने के दूसरे दिन ही उन पर जानलेवा हमला हो गया और हमलावरों ने उन्हें 20 गोलियां मार कर मौत के घाट उतार दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News