केंद्रीय जेल रोजाना सुर्खियों में, फिर बरामद हुआ अवैध सामान

punjabkesari.in Wednesday, Feb 28, 2024 - 06:21 PM (IST)

फिरोजपुर (आनंद): केन्द्रीय जेल में तलाशी के दौरान जेल अधिकारियों व कर्मचारियों ने 2 मोबाईल फोन, 1 अडाप्टर व 1 डाटा केबल बरामद की है। इस संबंध में थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस ने एक हवालाती व अज्ञात लोगों के खिलाफ जेल अधिकारियों के बयान पर मामलें दर्ज किए है। जानकारी देते हुए सहायक इंस्पैक्टर थाना सिटी फिरोजपुर गुरमेल सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में सर्बजीत सिंह सहायक सुपरिडैंट केन्द्रीय जेल फिरोजपुर ने बताया कि बीते दिन उन्होंने जेल में साथी कर्मचारियों के साथ ब्लाक नंबर 3 की बैरक नंबर 3 की तलाशी लो तो बैरक में बने बाथरुम में फ्लश की टैंकी में छुपाकर रखा 1 मोबाइल फोन की-पैड सैमसंग समेत बैटरी व सिम कार्ड व 1 चार्जर बरामद हुआ है जबकि दूसरे मामले संबंधी सब इस्पैक्टर बलविन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में जसवीर सिंह सहायक सुपरिडैंट केन्द्रीय जेल फिरोजपुर ने बताया कि बीते दिन शाम के समय उन्होंने साथी कर्मचारियों के साथ पुरानी बैरक नंबर 7 की तलाशी ली तो तलाशी दौरान हवालाती सुखा सिंह उर्फ सुभाष सिंह पुत्र तरसेम सिंह वासी गांव आजम शाह वाला से 1 मोबाईल फोन टच सक्त्रीन समेत सिम कार्ड जीओ, 1 अडाप्टर व 1 डाटा केबल बरामद हुई। मामलों की जांच कर रहे गुरमेल सिंह व बलविन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामलों में आरोपियों पर मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News