चंडीगढ़ नगर निगम को आज मिलेगा ''नया मेयर'', ‘आप’ और भाजपा के बीच तीखी टक्कर

punjabkesari.in Saturday, Jan 08, 2022 - 09:57 AM (IST)

चंडीगढ़ (राय): चंडीगढ़ को आज नया मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर मिल जाएगा। इन 5 वर्षों के निगम कार्यकाल में पहले व मेयर का पद महिला के लिए आरक्षित है। मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के लिए भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी (आप) में तीखी टक्कर है। चुनाव में ‘आप’ 14 और भाजपा के 12 कौंसलरों ने जीत प्राप्त की थी।

यह भी पढ़ें : पंजाब में DC समेत IAS व PCS अफसरों के हुए तबादले, पढ़ें पूरी लिस्ट

कांग्रेस से निकाले जाने के बाद दविंदर सिंह बबला नव-नियुक्त कौंसलर की पत्नी हरप्रीत कौर बबला समेत भाजपा में शामिल हो चुके हैं। संसद मैंबर किरण खेर के एक वोट मिलने साथ भाजपा के पास भी अब 14 वोटें हो चुकी हैं। ऐसे में अब जिस पार्टी के उम्मीदवार को ज्यादा वोटें पड़ेंगी, मेयर उसका बनेगा। भाजपा ने सरबजीत कौर, जब कि ‘आप’ ने अंजू कत्याल को मेयर पद के लिए उम्मीदवार बनाया है।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस पहली लिस्ट में घोषित करेगी 75 उम्मीदवारों के नाम, कई विधायकों के कटेंगे पत्ते

कांग्रेस ने चुनाव में शामिल न होने का ऐलान किया है और मेयर के लिए अपने उम्मीदवार की नामजदगी पेश नहीं की। दोनों पार्टियों के पास 14-14 वोटें होने के बाद मुकाबला बराबर का है। पार्टियों ने खरीदो-फरोख्त के डर से अपने-अपने कौंसलरों को शहर से बाहर रखा हुआ है।

यह भी पढ़ें : चलती कार में अचानक लगी आग, मची अफरा-तफरी

इनमें से कुछ चुनाव से एक दिन पहले तो कई चुनाव वाले दिन ही आऐंगे। मेयर चुनाव में कांग्रेस के कौंसलर आएंगे या नहीं, अभी यह स्पष्ट नहीं है। मेयर समेत सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के पद की चयन के लिए भी भाजपा और ‘आप’ आमने -सामने हैं। हालांकि बहुमत की संख्या दोनों के पास ही नहीं है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News