बदल रहा मौसम का मिजाज, बारिश व बर्फबारी के आसार
punjabkesari.in Sunday, Dec 26, 2021 - 01:42 PM (IST)

चंडीगढ़ : पश्चिमी उत्तर क्षेत्र में अगले 2 दिनों तक कोहरे और शीत लहर से राहत मिलेगी और हलके बादल छाया रहने साथ पारे में कोई बदलाव नहीं होगा। मौसम केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटों में कहीं-कहीं हलका कोहरा रहा। इसके इलावा जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना प्रकट की गई है।
यह भी पढ़ेंः लुटेरों को नहीं किसी का खौफ, क्रिसमस के जश्न के बीच ऐसे दिया वारदतों को अंजाम
अगले 2 दिन 27-28 को कहीं-कहीं बारिश या गरज के साथ बूंदाबांदी की संभावना है। आदमपुर का पारा 3 डिग्री, बठिंडा 3 डिग्री, हिसार 6 डिग्री, लुधियाना और अमृतसर का पारा 4 डिग्री, पटियाला, गुरदासपुर और पठानकोट, चंडीगढ़ का पारा 6 डिग्री रहा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here