शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, लगाया लाखों का चूना

punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2023 - 04:44 PM (IST)

गुरदासपुर  (विनोद): शिक्षा विभाग में चपरासी की नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी मारने का मामला सामने आया है। थाना सदर पुलिस ने उक्त मामले में 1,79,500 रुपए की धोखाधड़ी करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस संबंध में सहायक सब इंस्पैक्टर बलजीत सिंह ने बताया कि बूटा सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी बांगोवानी ने पुलिस अधीक्षक मुख्यालय गुरदासपुर को दी शिकायत में कहा कि आरोपी विजय मसीह पुत्र प्रकाश मसीह निवासी कोटली मोहियां ने उसके बेटे जोबनप्रीत सिंह को शिक्षा विभाग में चपरासी की नौकरी दिलाने का झांसा देकर कुल 1,79,500 रुपए की ठगी की है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत की जांच डी.एस.पी. कलानौर द्वारा करने पर आरोपी विजय मसीह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया लेकिन आरोपी अभी भी फरार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News