कैप्टन पर हमलावर हुए चीमा, कहा बादलों के साथ मिलकर रद्द करवाई SIT रिपोर्ट

punjabkesari.in Monday, Apr 26, 2021 - 02:33 PM (IST)

 

चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के सीनियर नेता और पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर हमलावर रूख अख्तियार करते हुए कहा है कि कैप्टन बादलों पर लगे बेअदबी और सिक्खों की मौत के दाग धोने की कोशिश कर रहे हैं।उन्होंने हाई कोर्ट में घटना से संबंधित एसआईटी रिपोर्ट के खारिज होने पर कहा कि कैप्टन कोर्ट के फैसले की आड़ में बादलों को क्लीन चिट देने की कोशिश में लगे है। लेकिन कैप्टन चाहे जितना जोर लगा ले उपरवाले की अदालत में बादलों को सजा से नहीं बचा पाएंगे।

चीमा ने कहा कि पंजाब का बच्चा-बच्चा जानता है कि साल 2015 में गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदबी एक जानी मानी साजिश के तहत अंजाम दी गई थी। तथा विरोध कर रहे सिक्खों की आवाज दबाने के लिए सरकार द्वारा उनपर गोलियां चलाई गई थी। जिसमें 2 सिक्खों की मौत भी हो गई थी। उन्होंने कहा कि कैप्टन ने पंजाब के लोगों से वादा किया था कि अगर वे सत्ता में आए तो बेअदबी व गोलीकांड से जुड़े दोषियों को सजा दिलाएंगे लेकिन आज चार साल बीतने पर भी कांड से जुड़े एक भी दोषी को सजा नहीं हो पाया है।

कैप्टन पर आरोप लगाते हुए चीमा ने कहा कि घटना के संबंध में कैप्टन ने खुद ही एक विशेष जांच टीम का गठन किया और फिर अपनी ही टीम की जांच रिपोर्ट को हाई कोर्ट में मौजूद अपने खास एडवोकेट अतुल नंदा द्वारा रद्द करवा दिया। उन्होंने कहा कि इन सारी घटनाओं से यही बात पता चलती है कि कैप्टन बादल परिवार से मिले हुए है। तथा अदालती कार्रवाई द्वारा बादलों पर लगे बेअदबी और सिक्खों की मौत के दाग धोने का प्रयास कर रहे है।

चीमा ने कैप्टन से सवाल करते हुए पूछा कि उन्होंने हाई कोर्ट में सिंगल बैंच के फैसले को डबल बैंच में चुनौती क्यों नहीं दी ? साथ ही उन्होंने अकाली नेताओं से कोर्ट के फैसले पर ज्यादी खुश न होने की सलाह देते हुए कहा कि वे इंसाफ दिलाने के लिए हाई कोर्ट के डबल बैंच से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक इस लड़ाई को जारी रखेंगे।

 

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prince

Recommended News

Related News