मुर्गे ने तोड़ा 40 वर्ष का रिकार्ड, 250 रुपए किलो तक पहुंचे दाम

punjabkesari.in Monday, Jun 01, 2020 - 09:45 AM (IST)

अमृतसर(नीरज): कोरोना वॉयरस से बुरी तरह प्रभावित हुई पोल्ट्री इंडस्ट्री हालांकि अभी भी घाटे में चल रही है, लेकिन कफ्र्यू व लॉकडाऊन के बीच मुर्गे ने पिछले 40 वर्ष का रिकार्ड तोड़ दिया है। जानकारी के अनुसार इस समय मुर्गे के दाम प्रति किलो 250 रुपए तक पहुंच गए हैं और जैसे ही आने वाले दिनों में होटल व रैस्टोरैंट्स खुलेंगे तो इसके दाम और ज्यादा बढऩे की पूरी संभावना है, क्योंकि अभी तक मुर्गे की डिमांड व सप्लाई में भारी अन्तर है।

द अमृतसर पोल्ट्री इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष जीएस बेदी ने बताया कि 22 मार्च के बाद शुरू हुए लॉकडाऊन व कफ्र्यू में पोल्ट्री इंडस्ट्री को अरबों रुपयों का नुक्सान हो चुका है क्योंकि लोगों ने डर के कारण मुर्गा खाना ही बंद कर दिया था, इतना ही नहीं पोल्ट्री मालिक अपने मुर्गीखानों तक नहीं जा सके और लाखों मुर्गे भूख के कारण ही मर गए। पोल्ट्री इंडस्ट्री का बचाव हुआ है तो वह जम्मू-कश्मीर को सप्लाई के कारण हुआ है, लेकिन अभी भी पोल्ट्री इंडस्ट्री को घाटा ही चल रहा है। आने वाले दिनों में इसके दाम और ज्यादा बढऩे की पूरी संभावना है, क्योंकि लोगों ने मुर्गा खाना भी शुरू कर दिया है और इसकी सप्लाई भी कम है, क्योंकि अभी तक इंडस्ट्री को रिकवर होने में 40 से 50 दिन का समय लग सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News