बलायंड इंस्टीट्यूट में पहुंचे मुख्यमंत्री चन्नी, नेत्रहीनों को लेकर कही यह बात

punjabkesari.in Wednesday, Feb 23, 2022 - 11:48 AM (IST)

जालंधर (धवन): मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि समाज में बेसहारा लोगों की मदद के लिए सबको आगे आने की जरूरत है। वह बीते दिन चंडीगढ़ में बलाइंड इंस्टीट्यूट में पहुंचे और उन्होंने नेत्रहीन बच्चों को अपने हाथों के साथ खाना बांटा। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कुछ समय तक नेत्रहीन बच्चों के साथ बातचीत भी की और साथ ही बलायंड इंस्टीट्यूट के आधिकारियों के साथ भी बातचीत करते रहे।

यह भी पढ़ेंः 5वीं और 8वीं कक्षा की टर्म-1 की परीक्षा, विभाग ने की डेटशीट जारी

PunjabKesari

मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि समाज जहां एक ओर सभी कामों में अपना योगदान डालता है, वहीं समाज को नेत्रहीन लोगों की मदद के लिए भी लगातर अपने यत्न जारी रखने चाहिएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह खुद नेत्रहीन बच्चों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग साधन सम्पन्न हैं उन्हें विशेष तौर पर ऐसे नेत्रहीन बच्चों की मदद के लिए आगे आने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि समाज में बहुतसी असमानताएं हैं।

यह भी पढ़ेंः दुबई जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत, अब नहीं करना पड़ेगा यह काम

PunjabKesari

चन्नी ने कहा कि अगर हम सब मिल कर ऐसे बेसहारा लोगों की मदद करेंगे तो हमारा देश और समाज तरक्की की तरफ बढ़ेगा और ऐसे लोगों की मुश्किलें का हल भी होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनको नेत्रहीन बच्चों के साथ बातचीत करके संतुष्टि मिली है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News