''कामयाब और ख़ुशहाल पंजाब'' के लिए मुख्यमंत्री ने पेश किया 7 सूत्रीय एजेंडा
punjabkesari.in Sunday, Mar 07, 2021 - 05:59 PM (IST)

पंजाब: पंजाब में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने ‘एजेंडा 2022’ को आगे बढ़ाने के लिए तेज़ी और सक्रियता के साथ काम करने के निर्देश जारी किए है। वही इसी के साथ उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार अपने पिछले चुनावों के मैनिफेस्टो में 84.6 प्रतिशत वादे पहले ही पूरे कर चुकी है वही बाकी बचे वादे अगले एक साल में पूरे कर दिए जाएंगे। ‘एजेंडा 2022’ के बारे में उन्होंने बताते हुए कहा कि इसका मुख्य लक्ष्य ‘कामयाब और ख़ुशहाल पंजाब’ के विकास को यकीनी बनाना है।
ये 7 सूत्रीय एजेंडा किया पेश
इस एजेंडे में शांतमयी माहौल बनाए रखना, पंजाबियों की जि़ंदगी और रोज़ी रोटी (जान और जहान) बचाना, जरूरतमंद की आर्थिक तंगियां दूर करना, पंजाब के युवकों को सशक्त करना, सभी को सही दाम पर खाना और आवास (सस्ती रोटी और पक्की छत) मुहैया करना, गांव और शहर को विकसित करना ताकि सामान अवसर मिल सकें आदि को यकीनी बनाने के 7 मुख्य लक्ष्य रखें गए है।