ट्यूशन से घर लौट रहे बच्चे को आवारा कुत्ते ने बनाया शिकार, इलाके में दहशत

punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2024 - 02:07 PM (IST)

लुधियाना : टिब्बा रोड इलाके में एक 9 साल के बच्चे को एक आवारा कुत्ते ने नोच लिया। उसके बाल को बुरी तरह से काट खाया। बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुन आस-पास के लोगों ने कुत्ते के पत्थर और डंडे मारे। तब जाकर कुत्ते ने बच्चे को छोड़ा। बच्चे के पारिवारिक सदस्यों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां बच्चे की पहचान राजबीर सिंह के रूप में हुई है। इलाके के लोगों ने बताया कि लगातार कुत्ते के हमले से दहशत बनी हुई है।

dog attack child

सोनू ने बताया कि वह साइकिल रिपेयर का काम करता है। उसका बेटा राजबीर इलाके के ही एक स्कूल में 5वीं कक्षा का छात्र है। वह रोजाना इलाके में ही ट्यूशन पढ़ने के लिए जाता है। वह ट्यूशन पढ़कर घर वापस आ रहा था। तब घर के पास ही आवारा घूम रहे कुत्तों में से एक ने उस पर अचानक से हमला कर दिया।

कुत्ते ने बच्चे के गाल को बुरी तरह से नोच दिया और मास ही उतार दिया। लोगों ने बच्चे को कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया। बुरी तरह से घायल बच्चे के मुंह से खून निकलता देख उसे इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल पहुंचाया। लेकिन उसकी हालत को देखते हुए उसे सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बच्चा न कुछ बोल पा रहा है और न ही कुछ खा-पी रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News