शराब फैक्टरी के कारण बच्चे हो रहे गंभीर बीमारी का शिकार, प्रदर्शनकारियों ने सरकार को दी चेतावनी
punjabkesari.in Saturday, Sep 10, 2022 - 02:48 PM (IST)

जीरा (अकलियांवाला) : पिछले 50 दिनों से मालब्रोस शराब फैक्टरी के खिलाफ लगातार धरना जारी है। इस विरोध में आज बी.के.यू. खोसा के प्रदेश अध्यक्ष सुखजिंदर सिंह खोसा शामिल हुए। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र का दुर्भाग्य यह है कि शराब फैक्टरी के कारण गांवों में छोटे-छोटे बच्चे भी कैंसर, लीवर और पीलिया से पीड़ित हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार के लिए शर्मनाक बात है कि उनके बुजुर्ग, युवा और महिलाएं पिछले 50 दिनों से भीषण गर्मी में दिन-रात धरने पर बैठे हैं। जिले के किसी भी बड़े अधिकारी ने आज तक प्रदर्शनकारियों तक पहुंचने की जहमत नहीं उठाई।
इस अवसर पर संगठन के प्रदेश प्रेस सचिव मंगल सिंह संधू शाह वाला ने एस.वाई.एल. के मुद्दे पर केंद्र सरकार और पंजाब सरकार को चेतावनी देते हुए पंजाब के लोग हरियाणा को पानी की एक बूंद भी नहीं देंगे क्योंकि पंजाब के कई जिलों में पानी पीना मुश्किल हो गया है।
इस मौके पर मौजूद नेताओं में फतेह सिंह सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पंजाब, जसवीर सिंह झमका वाइस प्रेसिडेंट पंजाब, परमजीत सिंह भुल्लर जिलाध्यक्ष फिरोजपुर, डॉ. सिकंदर सिंह, जिलाध्यक्ष तरनतारन, मेला सिंह हरदासा उपाध्यक्ष, चमकौर सिंह रटोल रोही महासचिव, कुलविंदर सिंह रटोल रोही ब्लाक अध्यक्ष, जसवीर सिंह प्रेस सचिव जीरा, हरमंदर सिंह शाह वाला वित्त सचिव जीरा, लखबीर सिंह लंबरदार सलाहकार जीरा, गुरजंट सिंह सरपंच रटोल रोही मंच स्टेज सचिव, गुरमेल सिंह हरदासा उपाध्यक्ष जीरा, बलदेव सिंह हरदासा बलराज सिंह फौजी साहवाला, इंद्रबीर संधू, मणि संधू आदि उपस्थित थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here