''चाइना डोर'' को लेकर पंचायत का सराहनीय कदम, पतंगबाजी करने और बेचने वालों को दी ये चेतावनी

punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2025 - 03:40 PM (IST)

साहनेवाल : हर साल जनवरी माह में पतंगबाजी के शौकीन लोग अक्सर लोहड़ी और बसंत पंचमी पर पतंग उड़ाते हैं। वैसे तो यह प्रथा सदियों से चली आ रही है, लेकिन चाइना डोर कुछ सालों से प्रशासन और आम लोगों को परेशान कर रही है, क्योंकि आजकल चाइना डोर से कई बार पक्षी और इंसान घायल हो जाते हैं।

इस बार साहनेवाल विधानसभा क्षेत्र के मुंडियां खुर्द के अंतर्गत आने वाली दशमेश कॉलोनी की पंचायत ने ऐसी पहल की है कि उन्होंने चाइना डोर से पतंग उड़ाने और चाइना डोर बेचन वालों पर नजर रखने का फैसला किया है। साथ ही ऐलान कर दिया है कि जो लोग चाइना डोर से पतंगबाजी करेंगे, उन्हें 1000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और जो लोग चाइना डोर बेचेंगे उन पर पंचायत खुद सख्त कार्रवाई करेगी।

इस मौके पर दशमेश कॉलोनी के सरपंच जसपाल सिंह ने कहा कि इस बार उनकी पंचायत चाइना डोर बेचने वालों और चाइना डोर से पतंग उड़ाने वालों पर कड़ी नजर रखेगी। इसका उल्लंघन करने वालों पर उचित कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने अन्य पंचायतों से भी अपील की है कि सभी पंचायतें खूनी डोर की रोकथाम को अपनी जिम्मेदारी समझें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News