CIA स्टाफ के हाथ लगी सफलता, 4 गैंगस्टर व उन्हें पनाह देने वाला हथियारों सहित गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Nov 02, 2022 - 10:16 AM (IST)

बटाला (बेरी, योगी, अश्विनी): बटाला पुलिस ने 4 गैंगस्टरों तथा उन्हें पनाह देने वाले एक व्यक्ति को हथियारों तथा एक कार सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस संबंधी पुलिस लाइन बटाला में की गई प्रेस कांफ्रैंस में एस.पी. इन्वेस्टीगेशन गुरप्रीत सिंह गिल ने कहा कि पुलिस द्वारा गैंगस्टरों को पकड़ने हेतु एक सर्च अभियान चलाया गया, जिसमें डी.एस.पी. फतेहगढ़ चूड़ियां सरवनदीप सिंह, एस.एच.ओ फतेहगढ़ चूड़िया जसविन्द्र सिंह चाहल, सी.आई.ए. स्टाफ के इंचार्ज दलजीत सिंह पड्डा आदि पुलिस अधिकारी शामिल थे।
उन्होंने कहा कि इस दौरान पुलिस टीम ने गांव पन्नवां में छापेमारी दौरान गुरप्रताप सिंह उर्फ गग्गी निवासी पन्नवां के घर से 4 गैंगस्टरों लवप्रीत सिंह उर्फ लव निवासी देहड़ थाना कोटली सूरत मल्ली, पीटर मसीह उर्फ नंदू निवासी देहड़ थाना कोटली सूरत मल्ली, सुखचैन उर्फ लला निवासी संगतूवाल, प्रकाश मसीह उर्फ शैरी निवासी शाहशमस थाना कोटली सूरत मल्ली को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने उक्त गैंगस्टरों को पनाह देने वाले गुरप्रताप सिंह को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने उक्त गैंगस्टरों से एक रिवॉल्वर 32 बोर, 2 पिस्तौल 32 बोर, एक मैगजीन 32 बोर, 25 कारतूस 32 बोर, 15 कारतूस 30 बोर, 3 कारतूस 32 बोर बरामद किए हैं। उक्त गैंगस्टरों ने 3 जनवरी, 2022 को गांव देहड़ के सरपंच हरविन्द्र सिंह और उसके भतीजे दिलप्रीत सिंह पर गोलियां चलाकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जिसके बाद दिलप्रीत सिंह की मृत्यु हो गई और उक्त गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह की हत्या करके उसका लाइसैंसी रिवॉल्वर छीनकर फरार हो गए थे।
एस.पी. गिल ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मुकद्दमा नं. 1 तिथि 3 जनवरी 2022 को विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया है। उक्त केस में यह गैंगस्टर वांछित थे जिन्हें अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उक्त गैंगस्टरों से वारदात में इस्तेमाल की गई स्विफ्ट कार भी बरामद कर ली गई है और उनके विरुद्ध मुकद्दमा नं. 112 आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं के तहत दर्ज कर लिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here