CIA टीम ने आरोपियों को किया गिरफ्तार, ऑटो चलाने की आड़ में चोरी की वारदातों को ऐसे देते थे अंजाम
punjabkesari.in Wednesday, Apr 06, 2022 - 04:19 PM (IST)

लुधियाना (गौतम): वाहन चोरी करने व घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने के आरोप में सीआईए-2 की टीम ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। यह लोग ऑटो चलाने की आड़ में वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस का दावा है कि आरोपियों से पूछताछ कर दर्जनों के करीब वारदातें हल होने की संभावना है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी के 2 मोटरसाइकिल भी बरामद किए है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान राहुल शर्मा, ऑटो चालक कुलदीप वर्मा उर्फ दीपा व जतिंदर कुमार उर्फ राजू के रूप में की है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया है।
यह भी पढ़ेंः पुलिस ने हिरासत में लिया PTC चैनल का MD, जानें पूरा मामला
पुलिस कमिशनर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि सीआईए स्टॉफ की टीम जमालपुर इलाके में चैकिंग कर रही थी तो उन्हें सूचना मिली कि उक्त आरोपी वारदात करने की फिराक में घूम रहे है जिस पर टीम ने सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए न्यू मोती नगर के मल्होत्रा चौक में नाकाबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। शुरूआती पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उनके खिलाफ पहले भी अलग अलग पुलिस थानों में चोरी व अन्य वारदातों को लेकर मामलें दर्ज है। आरोपियों ने बताया कि एक मोटरसाइकिल उन्होंने बस स्टैंड के निकट से व दूसरा मोटरसाइकिल गुरुद्वारा आलमगीर के निकट से चोरी कर लिया था और कुछ समय पहले उन्होंने थाना जमालपुर के अधीन आते इलाके गुरु तेग बहादुर नगर में एक घर के ताले तोड़ कर वहां से सोने के आभूषण व अन्य कीमती सामान चोरी किया था।
यह भी पढ़ेंः एफ फोन Call ने हिला दिया पूरा परिवार, थाने पहुंचा मामला
आरोपियों ने बताया कि दिन में ऑटो चलाने के साथ रैकी करते थे और मौका देखते ही वारदात को अंजाम देते थे। आरोपियों से पूछताछ कर अन्य वारदातों को पता लगाने के साथ-साथ चोरी के सामान की बरामदगी को लेकर पूछताछ की जा रही है और उनके अन्य साथियों को लेकर भी पूछताछ की जा रही है। आरोपियों से अन्य वारदातें भी हल होने की संभावना है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी किन-किन मामलों में पुलिस को वाटेंड है ।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

निक्की हेली का दावा- US और दुनिया के लिए बड़ा खतरा है चीन, युद्ध की तैयारी कर रहा बीजिंग

Breaking : रेल यात्री जरा ध्यान दें! 5 दिनों के लिए बंद रहेंगी ट्रेनें, कई Divert

Radha Ashtami: राधा अष्टमी पर 3 शुभ योग, इस शुभ मुहूर्त में बरसेगी बरसाने वाली की कृपा

Radha Ashtami: आज है श्रीकृष्ण को प्राणों से भी प्रिय राधारानी का जन्मोत्सव, पढ़ें कथा