शहर नगर निगम का Action, अवैध बन रही 7 बिल्डिंगें सील
punjabkesari.in Thursday, Apr 06, 2023 - 11:32 PM (IST)

अमृतसर (रमन): नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि के दिशा-निर्देशों के चलते एम.टी.पी. विभाग द्वारा शहर में चल रहे अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी के चलते आज एम.टी.पी. मेहरबान सिंह के नेतृत्व में सैंट्रल जोन के ए.टी.पी. अरुण खन्ना, बिल्डिंग इंस्पैक्टर नवजोत कौर इत्यादि ने शेरां वाला गेट से लेकर इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट के पुराने कार्यालय तक अवैध तौर पर बन रही 7 बड़ी कमर्शियल को सील कर दिया गया। इसके अलावा कोट आत्मा में भी बिल्डिंग को सील किया गया।