सिविल अस्पताल में मरीजों की मौत के मामले में एक और Action, अब हुई ये कार्रवाई

punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 01:40 PM (IST)

जालंधर : जालंधर के सिविल अस्पताल में मरीजों की मौत के मामले में कार्रवाई का सिलसिला जारी है। जानकारी के अनुसार अब इस मामले में ऑक्सीजन प्लांट के सुपरवाइजर नरिंदर कुमार को बर्खास्त कर दिया गया। चंडीगढ़ से आए आदेश के बाद ये फैसला लिया गया है। जांच में सामने आया कि हादसे के वक्त ऑक्सीजन प्लांट पर एक दर्जा-4 कर्मचारी की ड्यूटी लगी थी, जबकि सुपरवाइजर अवकाश पर था। सुपरवाइजर नरिंदर कुमार आउटसोर्सिंग के तहत अस्पताल में काम कर रहे थे। उनके खिलाफ लापरवाही के आधार पर कार्रवाई करते हुए उन्हें भी हटा दिया गया।

गौतरलब है कि बीते रविवार की शाम ट्रॉमा सेंटर में ऑक्सीजन प्लॉट में खराबी की वजह से तीन मरीजों की जान चली गई थी। इससे पहले इस मामले में कार्रवाई करते हुए मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. राजकुमार, एसएमओ डॉ. सुरजीत और एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. सोनाक्षी सहित हाउस सर्जन को सस्पेंड कर दिया गया था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News