शराब फैक्टरी के बाहर प्रदर्शन कर रहे किसानों व पुलिस में झड़प, स्थिति तनावपूर्ण

punjabkesari.in Thursday, Dec 15, 2022 - 11:58 PM (IST)

फिरोजपुर : जीरा के गांव मंसूरवाल में स्थित शराब फैक्ट्री के समक्ष किसानों द्वारा किए जा रहे रोष-प्रदर्शन की चिंगारी बुझने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ जहां पुलिस प्रशासन धरने को उठाने के प्रयास में लगा है वहीं दूसरी तरफ प्रदर्शनकारियों के हौसले भी बुलंद हैं। हालांकि सरकार ने इस स्थिति को संभालने के लिए 44 बड़े पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई हुई है तथा सभी तरह की परिस्थितियों से निपटने के लिए हर तरह के प्रबंध किए हुए हैं। वहीं बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच झड़प भी हुई है। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी है। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस अधिकारी धरनारत किसानों को समझाने बुझाने में जुटे हैं। बता दें कि किसान उक्त फैक्टरी को बंद करने की मांग पर अड़े हुए हैं क्योंकि इस फैकट्री के कैमिकल से गांव का पानी खराब हो रहा है, जिसके चलते किसानों में रोष है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News