मकसूदां चौक में पुलिस और किसानों के बीच हुई झड़प, माहौल बना तनावपूर्ण (तस्वीरें)
punjabkesari.in Monday, Oct 12, 2020 - 02:58 PM (IST)

जालंधर (माही,सोनू): यहां के मकसूदां में उस समय माहौल गरमा गया जब भाजपा के पंजाब प्रधान अश्वनी शर्मा का मीटिंग दौरान किसानों की तरफ से विरोध किया गया। इस दौरान पुलिस और किसानों बीच झड़प भी हुई।
मिली जानकारी मुताबिक भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों की तरफ से मकसूदां चौक में भाजपा खिलाफ नारेबाज़ी की गई। एक तरफ किसान चौक में धरना प्रदर्शन कर रहे थे तो दूसरे तरफ निजी होटल में भाजपा वर्करों की मीटिंग चल रही थी।
ऐसी स्थिति में कोई अनहोनी न हो जाए, मौके पर अधिकारी और पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।
किसान नेताओं का कहना है कि हम भाजपा वालों को पंजाब में अपने खिलाफ मीटिंग नहीं करने देंगे और जब तक यह खेती कानूनों को रद्द नहीं करवाते तब तक न ही इनके बड़े नेताओं को पंजाब में आने देंगे।