DJ चलाने को लेकर चले कावड़ियों में चले जमकर लात घूंसे, तस्वीरें आई सामने
punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2023 - 03:24 PM (IST)

मोगा: यहां के गुरु राम दास नगर के शिव मंदिर में DJ चलाने को लेकर कांवड़ ग्रुप आपस में भिड़ गए। इस पूरी घटना की सी.सी.टी.वी. फुटेज भी सामने आई है।
तस्वीरों में आप देख सकते है कि कैसे कावड़िए एक दूसरे पर लात-घूंसे लाठियों से हमला कर रहे है। इस घटना में 5 लोग घायल हो गए, जिन्हें सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया है। दरअसल, हुआ यूं कि कुछ नौजवान हरिद्वार से कांवड़ में गंगा जल लाकर गुरु राम दास नगर के शिव मंदिर में जल चढ़ाने के लिए गए थे, जहां कुछ कावड़ियों ने मंदिर में डी.जे लगाया हुआ था।
दूसरी तरफ पुजारी के कहने पर कुछ कावड़ियों ने डीजे को बंद कर दिया तो दूसरे ग्रुप के कांवड़ियों में आपस में बहस बाजी हो गई, जिसमें दोनो ग्रुप के 5 लोग जख्मी जख्मी हो गए । घायलों को तुरंत मोगा के सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है।