3 October को मुख्यमंत्री भगवंत मान इस जिले को देंगे बड़ी सौगात, पढ़ें...

punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 05:40 PM (IST)

तरनतारन (नरिंदर) : पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान जिले के लोगों को बड़ी सौगात देने जा रहे है। तरनतारन विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव की घोषणा से पहले, पंजाब सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान 3 अक्टूबर को विधानसभा क्षेत्र के कस्बा झबाल में एक विशाल विकास रैली आयोजित कर पंजाब मंडी बोर्ड और लोक निर्माण विभाग से जुड़े करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे।

इस संबंध में आज डिप्टी कमिश्नर राहुल और एसएसपी तरनतारन ने पूर्व विधायक हरमीत सिंह संधू के साथ कस्बा झबाल में होने वाले कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। कुल मिलाकर, सरकार ने तरनतारन विधानसभा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न कार्यों के लिए लगभग 100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी है। जिनकी औपचारिक घोषणा मुख्यमंत्री करेंगे। इस दौरान तहसीलदार गुरप्रीत सिंह, नायब तहसीलदार जसविंदर सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News