CM कैप्टन ने एक बार फिर साधा PGI पर निशाना

punjabkesari.in Friday, May 07, 2021 - 10:53 AM (IST)

चंडीगढ़ः मुख्यमंत्री अमरेंद्र ने फिर चंडीगढ़ स्थित पी.जी.आई. पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पंजाब से रैफर ज्यादातर मरीजों को दाखिल करने से मना किया जा रहा रहा है (चाहे खुद चलकर आने वाले मरीज दाखिल किए जा रहे हैं)।

यह पंजाब के कालेजों की अपेक्षा भी कम टैस्ट करवा रहा है। सांसदों ने इस खुलासे पर चिंता जाहिर की कि गत एक माह से वायरस में आए बदलाव के नतीजे प्राप्त नहीं हुए। चरणबद्ध तरीके से दुकानें खोलने के मुद्दे पर उन्होंने सांसदों को बताया कि डिप्टी कमिश्नरों और एस.एस.पीज. को भरोसे में लेने के बाद सभी प्रबंध करने के लिए कहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News