CM चन्नी के भांजे भूपिंदर हनी से 8 घंटे पूछताछ, गोलमोल जवाब से ई.डी. परेशान

punjabkesari.in Sunday, Feb 06, 2022 - 11:38 AM (IST)

जालंधर (मृदुल): मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भांजे भूपिंदर सिंह हनी की गिरफ्तारी के बाद शनिवार को रिमांड के दौरान उससे ई.डी. ने लगभग 8 घंटे पूछताछ की लंबी पूछताछ में हनी ने कई अहम जानकारियां ई.डी. से सांझा तो की परंतु कई सवालों के गोलमोल जवाब दिए जिससे ई.डी. को पूछताछ करने में काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा। सूत्रों की मानें तो हनी ने घर से बरामद किए गए 7.9 करोड़ रुपए के बारे कई खुलासे किए हैं जिससे जांच के तार हनी के दिल्ली व अन्य राज्यों में रहने वाले दोस्तों से जुड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : चुनाव प्रचार दौरान पंजाब और पंजाबियों को लेकर भगवंत मान का बयान

विभागीय सूत्रों के अनुसार हनी ने पंजाब में तो अवैध माइनिंग की ही, माइनिंग से कमाए पैसों को दिल्ली में अपने दोस्तों के कारोबारों में भी इन्वैस्ट किया ताकि कैश को अपने पास रखने की जगह उसे अपने दोस्तों की सेफ कस्टडी में रख सके। ई.डी. ने माइनिंग से संबंधित हनी के घर से मिले उसके दोस्त कुदरतदीप सिंह के कागजात के बारे में दोबारा सवाल पूछे जिसमें हनी ने अधिकारियों को बताया कि वह अपने दोस्त के साथ बिजनैस पार्टनर है। ई.डी. दफ्तर में तैनात एक बड़े अधिकारी ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि इस अवैध माइनिंग माफिया के तार अन्य राज्यों के कई नेताओं से भी जुड़ रहे हैं जो साइलैंट पार्टनर के रूप में इस सारे रैकेट को चला रहे थे, हनी तो मात्र मोहरा था। इस कारोबार में कई अन्य राज्य के बड़े नेताओं ने पैसे इन्वैस्ट किए हैं। 8 घंटे चली लंबी पूछताछ में हनी से उसकी पुश्तैनी प्रॉपर्टी के साथ-साथ उसकी गाड़ियों के बारे भी जानकारी ली गई क्योंकि हनी की महंगी गाड़ियां जो वह रोजाना इस्तेमाल करता है, किसके नाम पर हैं, यह ई.डी. अधिकारी पुख्ता करना चाहते हैं। जिस तरह हनी ने दोस्त कुदरतदीप के साथ मिलकर मोहाली स्थित प्रोवाइडर्स ओवरसीज का दफ्तर खोला, उसमें भी मुख्य रूप से कुदरतदीप ही इमिग्रेशन कंपनी चला रहा था। वह ही आगे इमिग्रेशन के कारोबार में पैसा इन्वैस्ट कर रहा था।

यह भी पढ़ें : बेअदबी की घटनाओं को लेकर सुखजिंदर रंधावा ने कैप्टन व बादल सरकार पर लगाए आरोप

कई राज्यों के नेताओं के नाम पता चले, चीफ को दी जानकारी
माइनिंग माफिया के रैकेट के तार अन्य राज्यों के बड़े नेताओं से जुड़ने की जानकारी जालंधर के ई.डी. अधिकारियों ने दिल्ली में बैठे ई.डी. के चीफ डायरैक्टर को दी। अब दिल्ली में बैठे ई.डी. के अधिकारी रैकेट से जुड़े अलग-अलग राज्यों के नेताओं से पूछताछ करेंगे ताकि उन पर भी शिकंजा कसा जा सके।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस के सी.एम. चेहरे को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही चर्चा पर बोले हरीश चौधरी

ई.डी. अधिकारियों ने सुबह करवाया ब्रेकफास्ट तो दोपहर को लंच
ई.डी. अधिकारियों ने भूपिदर सिंह हनी को हिरासत के दौरान जहां एक ओर 8 घंटे लंबी पूछताछ की, वहीं दूसरी ओर उन्होंने हनी को सुबह ब्रेकफास्ट करवाया। इसके बाद पूछताछ शुरू हुई। दोपहर को पूछताछ के बाद 30 मिनट के ब्रेक के दौरान लंच करवाया गया। लंच के बाद दोबारा शाम तक पूछताछ की गई। इस दौरान हनी ई.डी. के सवालों का जवाब देते हुए चकरा गया था। ई.डी. अधिकारियों ने रात साढ़े 9 बजे सिविल अस्पताल ले जाकर हनी का रूटीन मैडीकल करवाया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News