पंजाब के गांवों के लिए CM मान का बड़ा ऐलान, अगले महीने से...

punjabkesari.in Sunday, Aug 10, 2025 - 03:49 PM (IST)

संगरूर : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज ऐलान किया कि पंजाब के गांवों में 19 हजार किलोमीटर सड़कें बनाने का काम अगले 20-25 दिनों में शुरू कर दिया जाएगा। यानी गांवों के लोगों को अच्छी सड़कें देने का काम अगले महीने से शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम के कारण सड़कें बनाने का काम फिलहाल रुका हुआ है। उन्होंने बताया कि सड़कें बनाने के लिए बजट भी जारी कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने यह भी कहा कि अब ठेकेदारों को पहले ही कहा जा रहा है कि अगर 5 साल तक सड़कें टूटती हैं या उनमें गड्ढे पड़ते हैं, तो ठेकेदार को अपने खर्चे पर उनकी मरम्मत करानी होगी। इसके अलावा जब तक पंचायत यह नहीं कहेगी कि सड़कों में अच्छी सामग्री का इस्तेमाल किया गया है, तब तक ठेकेदारों का पैसा जारी नहीं किया जाएगा।

मुख्यमंत्री मान आज धूरी में अमर शहीद भगत सिंह ढढोगल की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके अमूल्य बलिदान को याद किया। इसके साथ ही उन्होंने ढढोगल में दो सड़कों का शिलान्यास भी किया। उन्होंने कहा कि ये सड़कें 17.21 करोड़ रुपये की लागत से बनेंगी। साथ ही, उन्होंने ढढोगल में एक सड़क का नाम शहीद भगत सिंह ढढोगल के नाम पर रखने की भी पेशकश की।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News