CM मान की पहल, Kidney की बीमारी से पीड़ित बच्चे का इलाज शुरू, AIIMS की टीम ने संभाला मामला

punjabkesari.in Sunday, Sep 07, 2025 - 01:18 PM (IST)

 अमृतसर: पंजाब के अमृतसर जिले के गांव तलवंडी राय दादू में बाढ़ की मार झेल रहे 8 साल के मासूम अविजोत की जिंदगी बाढ़ के कारण खतरे में पड़ गई थी। किडनी की गंभीर बीमारी से पीड़ित अविजोत लंबे समय से अस्पताल नहीं पहुंच पा रहा था, जिससे उसकी हालत और गंभीर हो गई। परिवार का यह दुख सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जो सीधे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान तक पहुंची। मुख्यमंत्री ने तुरंत इस मामले पर ध्यान देते हुए ट्वीट कर कहा कि बच्चे का बेहतरीन और पूरी तरह मुफ्त इलाज सरकार की जिम्मेदारी होगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को तत्काल एक्शन लेने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री के आदेश पर हेल्थ डिपार्टमेंट ने विशेष टीम भेजकर बोट की मदद से अविजोत को उसके घर से सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया। AIIMS की विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने बच्चे की जांच शुरू कर दी है।  अविजोत के सभी टेस्ट दोबारा करवाए गए हैं और उसके लिए मुफ्त इलाज का इंतजाम किया गया है। सरकार की ओर से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि बच्चे को उच्चतम चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। वहीं परिवार ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वह "वह मुख्यमंत्री भगवंत मान का दिल से धन्यवाद करते हैं जिन्होंने उनके बच्चे की पीड़ा को समझा और उसकी जान बचाने के लिए तुरंत अहम कदम उठाते हुए मुफ्त इलाज उपलब्ध करवाया।"

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News