Vinesh Phogat को लेकर CM मान ने उठाए सवाल, बोले- किया जा सकता था यह काम

punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2024 - 06:58 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान आज गुरुवार को आईजीआई दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-3 पर सुविधा का उद्घाटन करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को लेकर भी बातचीत की। भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को बुधवार को 100 ग्राम अधिक वजन के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया, जिससे वह पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक से चूक गईं। इस पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बड़े सवाल उठाए हैं।

'कोच और फिजियोथेरेपिस्ट क्या कर रहे थे'?

सीएम मान ने कहा कि वह कल फोगाट के घर गए थे, जहां उनके चाचा से महावीर फोगाट से मुलाकात। सी.एम. मान ने कहा कि बहुत निराशा जनक है कि ओलंपिक स्वर्ण पदक हमारे हाथ से छीन लिया गया। सीएम मान ने कहा कि कोच महावीर ने उन्हें एक बातया कि अगर वह पहले वजन कर लेते तो शायद इसे कवर किया जा सकता था। खिलाड़ियों के पास वजन मापने की मशीनें होती हैं। ये गलती इतने बड़े पैमाने पर कैसे हो सकती हैं?

200 ग्राम सिर्फ बाल थे

पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा, मुझे नहीं पता कि वहां मौजूद कोच और फिजियोथेरेपिस्ट ने क्या किया है। बात सिर्फ 100 ग्राम की ही थी। उसके  बाल भी काटे जा सकते हैं। 200 ग्राम के तो उसके बाल ही थे। किसी ने भी इस तरफ ध्यान नहीं दिया और हम गेम हार गए। सीएम मान ने कहा कि इसमें विनेश की कोई गलती नहीं है। उन्होंने कहा कि सर्वे करने वाली टीम की जांच होनी चाहिए।

टर्मिनल 3 पर खोला गया पंजाब सहायता केंद्र

इस बीच गुरुवार को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल-3 पर सुविधा का उद्घाटन करने के बाद सी.एम. भगवंत मान ने कहा कि कई पंजाबी प्रवासी भारतीय हैं जिन्हें यात्रा के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कभी-कभी, उनकी फ्लाइट छूट जाती हैं, उनका सामान खो जाता है और भी बहुत कुछ होता है। आज हमने टर्मिनल-3 पर पंजाब हेल्प डेस्क खोला है। अगर किसी को जाने में दिक्कत आती है तो वह मदद के लिए यहां आ सकता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News