CM मान पहुंचे बाबा फरीद जी के दरबार, पंजाब की संस्कृति और भाईचारे को लेकर कही यह बात

punjabkesari.in Saturday, Sep 24, 2022 - 01:54 PM (IST)

फरीदकोट : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान टिल्ला साहिब बाबा फरीद जी के दरबार में नतमस्तक हुए। इस अवसर पर संगत को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मान ने कहा कि पहले लोगों से मिलने के लिए मेले लगते थे, लेकिन अब संस्कृति और भाईचारे को दिखाने के लिए मेले लगते हैं। उन्होंने कहा कि बाबा फरीद जी की धरती पर बैठें हैं जिसे बने 50 वर्ष से हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि मेले के दौरान लोग बाबा फरीद जी के टिल्ले पर माथा टेकते हैं। उन्होंने कहा कि बाबा फरीद जी 12वीं सदी में इस धरती पर आए थे। उन्होंने कहा कि बाबा फरीद जी ने सत्य लिखा और सच पर पेहरा देने की बात कही। उन्होंने खुद को कभी बड़ा नहीं कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि खुद को छोटा रखकर लोगों को बड़ा करना बहुत कम लोगों को आता है।  उन्होंने कहा कि बाबा फरीद जी का मेला कई जगहों पर लगता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों ने धर्म के नाम पर इस तरह के बंटवारे किए हैं, जबकि भगवान ने सिर्फ इंसान बना कर भेजा है। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि लोगों का दिल जीतना बहुत बड़ा काम है। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है कि किसी को बड़ा पद मिल जाए तो  नजारे हैं, लेकिन जिम्मेदारी भी उतनी ही बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि  पंजाब के लोगों को कोई सपना नहीं दिखाया, बल्कि जो काम करते थे उसे बारे ही बात की । 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News