Hoshiarpur पहुंचे CM मान, विरोधियों पर किया जुबानी हमला
punjabkesari.in Saturday, Apr 15, 2023 - 07:08 PM (IST)

होशियारपुर : मुख्यमंत्री भगवंत मान आज श्री खुरालगढ़ साहिब में श्री गुरु रविदास साधु सम्प्रदाय सोसायटी द्वारा आयोजित समारोह में शामिल होने होशियारपुर पहुंचे। इस बीच जहां उन्होंने अपनी सरकार की एक साल में उपलब्धियां गिनाईं, वहीं कांग्रेस और अकालियों पर भी जमकर निशाना साधा। मान ने पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारे पूर्वज 3 लाख करोड़ का कर्ज छोड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा है कि पंजाब देश का नंबर-1 राज्य बने।
सी.एम. मान ने खराब फसल के लिए किसानों के मुआवजे की बात करते हुए कहा कि किसानों के खातों में प्रतिदिन 30-40 करोड़ रुपए जा रहे हैं। फसल अभी भी खेतों में पड़ी है जबकि पैसा सीधे उन खातों में जा रहा है। पहली बार किसानों को जल्द मुआवजा दिया जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here