सी.एम. चेहरे के ऐलान से पहले नवजोत सिद्दू को झटका, इस सूची में नहीं मिली जगह

punjabkesari.in Sunday, Feb 06, 2022 - 03:08 PM (IST)

चंडीगढ़ : राज्य में कांग्रेस के सी.एम. फेस के ऐलान से पहले बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि यू.पी. की 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में से नवजोत सिद्धू को बाहर रखा गया है। कांग्रेस द्वारा सिद्दू को लिस्ट में से क्यों बाहर किया गया है, यह अभी संशय है। जिक्रयोग्य है कि पंजाब में विधानसभा चुनावों के बाद उत्तर प्रदेश में भी चौथे चरण के चुनाव होने वाले हैं। यू.पी. में होने वाले चौथे फेस के चुनावों के दौरान प्रचारकों की सूची में सिद्धू के नाम को शामिल न करना कई सारे सवाल खड़े कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ स्टार प्रचारकों की सूची में चरणजीत चन्नी के नाम को शामिल किया गया है। कांग्रेस हाईकमान द्वारा लिस्ट में सिद्धू के नाम को शामिल न करके चन्नी को शामिल करना कई सारे सवाल खड़े कर रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News