सी.एम. चन्नी के 'भइया' वाले बयान पर गरमाई राजनीति, भड़के सिसोदिया

punjabkesari.in Wednesday, Feb 16, 2022 - 07:35 PM (IST)

अमृंतसर (गुरिन्दर सागर): राज्य में जहां चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक अखाड़ा जलता हुआ नजर आ रहा है और बीते दिन प्रियंका गांधी की तरफ से नवजोत सिंह सिद्धू और सुनील दत्ती के हक में प्रचार किया जा रहा था, वहीं आज दिल्ली के डिप्टी सी.एम. मनीष सिसोदिया ने अमृतसर में अपने उम्मीदवार के साथ मिल कर डोर टू डोर प्रचार किया। आम आदमी पार्टी नेता व दिल्ली के डिप्टी मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया हलके के उम्मीदवार जीवनजोत कौर के पक्ष में प्रचार किया। वहीं मनीष सिसोदिया की तरफ से बिक्रम सिंह मजीठिया और नवजोत सिंह सिद्धू पर बोलते हुए कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू लंबे समय से इस हलके में जीतते आ रहे हैं, लेकिन उनकी तरफ से कोई भी काम नहीं करवाया गया और दूसरी तरफ अगर बिक्रम मजीठिया की बात की जाए तो बिक्रम मजीठिया की 23 तारीख को गिरफ्तारी निश्चित है और क्या वह लोगों के काम जेल बैठकर करवाएंगे। उन्होंने जीवनजोत कौर बारे बोलते हुए कहा कि उनके कैंडीडेट को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं और लोगों का रुझान भी अब आम आदमी पार्टी की तरफ झुकता हुआ नजर आ रहा है।

इस दौरान पत्रकारों की तरफ से सी.एम. चन्नी द्वारा भईया कहे जाने के सवाल पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि जिनकी तरफ से अरविन्द केजरीवाल को 'भईया' कहा जा रहा है, वह बहुत गंदी राजनीति कर रहे हैं। जिक्रयोग्य है कि सी.एम. चन्नी के 'यू.पी., बिहार के भइया' वाले बयान पर अरविंद केजरीवाल ने भी आपत्ति जताई थी। उन्होंने किसी भी व्यक्तिगत या विशेष समुदाय को निशाना बनाकर की गई टिप्पणी की कड़ी निंदा की। केजरीवाल ने कहा कि प्रियंका गांधी भी यू.पी. से ताल्लुक रखती हैं तो वह भी एक 'भइया' हुईं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News