पंजाब रोडवेज को CM चन्नी का तोहफा, कॉलेज के विद्यार्थियों को भी मिलेगी सुविधा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 29, 2021 - 05:24 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब सरकार की तरफ से आज ट्रांसपोर्ट विभाग में 100 नई सरकारी बसें शामिल की गई हैं। इस दौरान नई बसों को हरी झंडी देने मौके मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने कहा कि तीन महीनों में ट्रांसपोर्ट विभाग में कायाकल्प किया गया है। तीन महीनों में ट्रांसपोर्ट मंत्री राजा वड़िंग ने अच्छी कारगुजारी की है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि पंजाब के कॉलेजों और यूनिवर्सिटियों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भी बड़ी सुविधा मिलेगी। उन्हेंने कहा चाहे विद्यार्थी प्राइवेट कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ता है उसका फ्री बस का पास बनाया जाएगा जिसके अंतर्गत वह फ्री सफर कर सकेगा। इसके साथ विद्यार्थियों के माता-पिता पर सफर के खर्च किए का बोझ नहीं पड़ेगा और इसके साथ महिलाओं को और भी फायदा होगा।

उन्होंने कहा कि 400 करोड़ रुपए की लागत के साथ सरकार की तरफ से 842 बसें नई ली जा रही हैं और 102 बस स्टैंडों को अपग्रेड करने के आदेश दिए हैं। इसके अंतर्गत आज नई बसें शामिल की गई हैं। उन्होंने कहा कि आज नई बसों के साथ लोगों को बहुत फायदा होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री खुद रोडवेज की बस चला कर बसों को हरी झंडी दी। उन्होंने कहा कि जो लोग कहते हैं कि सिर्फ ऐलान होते, वह यहां आकर देखें कि ऐलानों को कैसे पूरा किया जा रहा है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News