पंजाबियों, कड़ाके की ठंड के लिए हो जाएं तैयार, IMD ने जारी किया Alert

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 09:28 AM (IST)

लुधियाना: उत्तर भारत समेत पंजाब में भी मौसम तेजी से बदल रहा है। इस बीच पिछले कई दिनों से तापमान में काफी गिरावट हो रही है, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से पंजाब में बादल छाए हुए हैं और कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हुई है, लेकिन इसके बावजूद बारिश के कोई आसार नहीं दिखाई दे रहे , बल्कि ठंडी हवाएं लोगों को और कंपा रही है। 

कड़ाके की सर्दी के लिए हो जाएं तैयार, मौसम विभाग ने दी चेतावनी - punjab  weather-mobile

अब पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने पंजाब के मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है। वैज्ञानिकों ने कहा है कि भारतीय मौसम विभाग ने पंजाब में ठंड को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में पंजाब का तापमान और गिरेगा और ठंड और बढ़ेगी। बारिश के बारे में उन्होंने यह भी कहा कि अगले कुछ दिनों में बारिश की कोई संभावना नहीं है। 

पंजाब के मौसम को लेकर अहम खबर, हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच आ गई एक और  चेतावनी - punjab latest weather warning issue-mobile

उल्लेखनीय है कि पंजाब में दिन और रात के तापमान में काफी अंतर है। दिन में जहां तेज धूप हो रही है, वहीं शाम और रात में ठंड बढ़ रही है। अब आने वाले दिनों में बढ़ती ठंड के कारण लोगों को अधिक मोटे कपड़े पहनने पड़ेंगे ताकि इस शुष्क और ठंडे मौसम के कारण उनके स्वास्थ्य को नुकसान न हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News