कर्नल बाठ के मामले को लेकर नई Update, हाईकोर्ट ने CBI को सौंपी जांच
punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 02:34 PM (IST)

चंडीगढ़ : कर्नल बाठ से मारपीट के मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। इस मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए जांच सी.बी.आई. को सौंपने के आदेश दिए हैं। आपको बता दें कि पहले इस मामले की जांच चंडीगढ़ पुलिस को सौंपी गई थी। हाईकोर्ट ने माना कि चंडीगढ़ पुलिस इस मामले की निष्पक्ष और प्रभावी जांच करने में असफल रही है। हाईकोर्ट के इस फैसले की कर्नल बाठ की पत्नी ने सराहना करते हुए कहा कि अदालत का ये फैसला राहत देने वाला है। उन्हें उम्मीद है कि सी.बी.आई. जांच से पूरी सच्चाई सामने आएगी।
गौरतलब है कि 13-14 मार्च की रात को भारतीय सेना के कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ अपने बेटे के साथ पटियाला के राजिंदरा अस्पताल के पास पहुंचे थे। परिवार का आरोप है कि पंजाब पुलिस के जवानों ने बिना किसी कारण के पुष्पिंदर सिंह और उनके बेटे की मारपीट की, जिससे कर्नल पुष्पिंदर सिंह और उनका बेटा घायल हो गए थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here