दिवाली से पहले पंजाब में रूह कंपा देने वाली वारदात, दहशत में लोग
punjabkesari.in Friday, Nov 10, 2023 - 11:50 AM (IST)

बठिंडा(विजय): दिवाली से पहले बठिंडा से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक मामला सामने आया है कि एक शख्स ने छत पर चढ़कर अपने चाचा के लड़कों को गोलियों से भून डाला, जिसमें दोनों भाइयों की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान गुरशांत सिंह और भोला सिंह के रूप में हुई है। इतना ही नहीं कथित शूटर गुरशरण सिंह ने घटना को अंजाम देने के बाद आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि चाचा-ताए के परिवारों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके चलते आरोपी ने अपने चाचा के लड़कों पर गोलियां चला दी। इस घटना से जहां पूरे गांव में दहशत का माहौल है, वहीं मृतकों के परिवारों में गहरा शोक है।