कर्ज ने बुझाया एक और घर का चिराग, 4 बहनों का था इकलौता भाई
punjabkesari.in Friday, Sep 13, 2019 - 02:51 PM (IST)

बरनाला (कमलजीत): कर्ज से परेशान किसानों द्वारा खुदकुशी करने का सिलसिला आज भी जारी है। ताजा मामला बरनाला का सामने आया है, जहां 4 बहनों के इकलौते भाई ने कीटनाशक दवा पीकर खुदकुशी कर ली।
मृतक की पहचान जगसीर सिंह पुत्र मिट्ठू सिंह के रूप में हुई है, जो गांव उगेके का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि जगसीर सिंह कर्ज के कारण काफी परेशान रह रहा था, जिसने आज कीटनाशक दवा पीकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। बता दें कि इससे पहले बरनाला जिले में पिछले 2 दिन से 2 किसानों ने खुदकुशी की है।