अच्छे भविष्य के लिए कनाडा पढ़ाई करने गए पंजाबी की मौत, मची चीख-पुकार

punjabkesari.in Tuesday, Apr 26, 2022 - 09:36 AM (IST)

न्यूयार्क /बरैंपटनः सुनहरी भविष्य के लिए कनाडा गए पंजाबी की मौत की खबर सामने आई है। दरअसल, मई 2019 में पंजाब के गांव घग्गा जिला पटियाला से कनाडा में पढ़ाई करने गए अरशदीप वर्मा पुत्र राज कुमार वर्मा की तरफ से गत शनिवार को खुदकुशी किए जाने का मामला सामने आया है।

युवक कनाडा के उनटारीयो से संबंधित कैंब्रियन कॉलेज में विद्यार्थी के तौर पर आया था। बताया जा रहा है कि वह डिप्रैशन का शिकार था, जिस कारण उसे खुदकुशी जैसा कदम उठाना पड़ा।  दोस्त उसके शव को पंजाब वापिस भेजने का प्रबंध कर रहे हैं। बता दें कि अलग -अलग कारणों कारण कनाडा में लगातार अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों की मौतें हो रही हैं लेकिन इसे रोकने का कोई भी ठोस हल नहीं निकल रहा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News