DSP गगनदीप भुल्लर की संदिग्ध हालत में हुई मौत के मामले में बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Friday, Oct 21, 2022 - 02:08 PM (IST)

पटियालाः नाभा के डी.एस.पी. गगनदीप सिंह भुल्लर की मॉडल रोड स्थित अपने घर में 32 बोर की अपनी निजी लाइसैंस रिवाल्वर से गोली चलने के कारण संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। इस मामले में नाभा के डी.एस.पी. दविंदर अत्री द्वारा बड़ा खुलासा किया है कि डी.एस.पी. गगनदीप भुल्लर द्वारा आत्महत्या की गई है। डी.एस.पी. गगनदीप का अपनी पत्नी से घरेलू कलेश चल रहा था। मृतक डी.एस.पी. की माता के बयानों के आधार पर धारा 174 की कार्रवाई की जा रही है। 

बड़े पद पर तैनात डी.एस.पी.गगनदीप सिंह भुल्लर जो पटियाला बहादुरगढ़ में (एस.ओ.जी. विंग)  में अपनी ड्यूटी निभा रहे थे। गत दिवस अचानक घर में उनके द्वारा आत्महत्या कर ली गई थी, जिसका खुलासा आज नाभा के डी.एस.पी. दविंदर अत्री ने किया है। उन्होंने कहा कि आत्महत्या का मुख्य कारण यह था कि डी.एस.पी. भुल्लर का अपनी पत्नी से घरेलू कलह चल रहा था, जिसे लेकर डी.एस.पी. भुल्लर द्वारा खौफनाक कदम उठाया गया। डी.एस.पी. अत्री ने कहा कि फिलहाल पुलिस द्वारा अलग-अलग पहलुओं पर जांच की जा रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News