Pics: नहर किनारे लड़का-लड़की को इस हालत में देख उड़े हर किसी के होश, चीखते-चिल्लाते पहुंचे थाने

punjabkesari.in Monday, Apr 18, 2022 - 11:25 AM (IST)

फिरोज़पुर (कुमार ): फिरोज़पुर  के एक गांव में नहर के किनारे वृक्ष के साथ लटकी हुई युवा लड़के और लड़की की संदिग्ध हालत में लाशे मिली है । यह मामला आत्महत्या का है या हत्या का ? इस संबंधी पुलिस द्वारा शव अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।

PunjabKesari

सरपंच विजय कुमार ने बताया के आज सुबह लोगों ने देखा के गांव हंसते से सुबा कदीम की ओर जाती लिंक रोड पर नहर के किनारे  लड़के और लड़की की लाशे  लटक रही थी और दोनों के गले में फंदा डाला हुआ था । पुलिस द्वारा शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल फिरोज़पुर में भेज दिए गए हैं । इन दोनों  की हत्या की गई है या उन्होंने खुद आत्महत्या की है  और उसके पीछे क्या कारण है ? इस संबंधी पुलिस की ओर से जांच और कार्यवाही की जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News