दिवाली की खुशियां मातम में बदली, बेटे के एक कदम ने उजाड़ दिया परिवार
punjabkesari.in Monday, Nov 13, 2023 - 09:34 AM (IST)

अमृतसर: अमृतसर के टांगरा के पास मुच्छल गांव में एक नौजवान द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जहां परिवार में दिवाली को लेकर खुशी का माहौल था, वहीं बेटे द्वारा आत्महत्या कर ली गई। उधर, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार परिवार ने बताया है कि पूरा परिवार जालंधर सत्संग में गया था और सुखजिंदर ने कहा था कि वह बाद में मोटरसाइकिल पर आएगा, लेकिन वह सत्संग में नहीं पहुंचा। जब परिजन घर आए तो उन्हें सुखजिंदर का शव पंखे से लटका हुआ मिला। यह सब देखकर मृतक की मां बेहोश हो गई। जहां लोग त्योहार पर खुशियां मना रहे थे वहीं परिवार में शोक की लहर थी। आखिर सुखजिंदर ने यह कदम क्यों उठाया इसकी जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। जांच के बाद ही यह साबित हो पाएगा कि सुखजिंदर ने यह कदम क्यों उठाया?