शहर के आम लोग हौसला रखें : निगम कमिश्नर का घर और मेयर के कैंप का भी यही है हाल

punjabkesari.in Saturday, Jul 29, 2023 - 02:23 PM (IST)

जालंधर: पिछले करीब 2 साल से जालंधर निगम के लापरवाह अधिकारियों ने सड़कों किनारे बनी रोड गलियों की सफाई नहीं करवाई और न ही सीवर लाइनों को अच्छी तरह से साफ ही किया गया है। इसी कारण हर बरसात के दौरान शहर की तमाम सड़कों पर कई-कई घंटे पानी जमा रहने के दृश्य आम देखे जा सकते हैं।

PunjabKesari

इस कारण हजारों लाखों लोग परेशान तो होते ही हैं परंतु अब शहर के आम लोगों को हौसला रखना होगा क्योंकि जालंधर निगम के अधिकारी तो अपने कमिश्नर के घर और मेयर के कैंप ऑफिस वाली सड़कों पर भी बरसाती पानी की निकासी के प्रबंध नहीं कर पा रहे।

गौरतलब है कि नगर निगम कमिश्नर का घर तथा शहर के प्रथम नागरिक यानी मेयर का कैंप ऑफिस शहर की सबसे पॉश आबादी मॉडल टाऊन में स्थित है परंतु हर बरसात के दौरान इस पॉश कॉलोनी की तमाम सड़कों पर घंटों पानी खड़ा रहता है। कुछ दिन पहले हुई बरसात के दौरान शहर की ऐसी आबादियों में कितना पानी जमा रहा और किस प्रकार पॉश आबादियों के लोग सारा दिन परेशान रहे, उससे निगम की इमेज पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता जा रहा है।

PunjabKesari

सड़कों पर पानी भरने से लगा लंबा जाम बना परेशानी का सबब

वहीं, बारिश के बाद शहर में विभिन्न स्थानों पर भारी जाम देखने को मिला व लोगों को गंतव्य तक पहुंचने में काफी समय लगा। सुबह बारिश होने के चलते लोग समय पर अपने दफ्तरों में नहीं पहुंच सके। पानी निकलने में कई घंटे का समय लगा व इस दौरान पी.ए.पी. चौक जैसी मुख्य सड़कों पर बार-बार जाम की स्थिति देखने को मिली।

हर बरसात के दौरान आती है ज्यूडीशियल कांप्लेक्स में किश्तियां चलाने जैसी नौबत

किसी भी शहर के ज्यूडिशल काम्पलैक्स को वी.आई.पी. क्षेत्र माना जाता है क्योंकि यहां जजों की अलावा सैकड़ो हजारों की संख्या में वकीलों, उनके स्टाफ सदस्यों और इंसाफ की तलाश में आने वाले लोगों का आना जाना लगा रहता है।

PunjabKesari

जालंधर के ज्यूडिशल काम्पलैक्स को कुछ साल पहले ही नया बनाया गया था जिसके बाद यहां सिस्टम तो काफी व्यवस्थित हो गया परंतु नगर निगम इस पूरे क्षेत्र की सीवरेज व्यवस्था और जल निकासी संबंधी इंतजाम को सही ही नहीं कर पाया।

PunjabKesari

आज हालात यह हैं कि हर बरसात के बाद ज्यूडीशियल कॉम्पलैक्स में इतना पानी भर जाता है कि किश्तियां चलाने की नौबत आ जाती है। ऐसे में वकील और उनके स्टाफ सदस्य कोर्ट रूम तक जाने के लिए तरह-तरह के जुगाड़ लगाते हैं। शहर के हर सीनियर-जूनियर वकील को अदालत तक जाने के लिए ईंटों पर बैलेंस बनाकर चलना पड़ता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News