राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीत पैतृक गांव पहुंची गुरजीत कौर, हुआ जोरदार स्वागत

punjabkesari.in Thursday, Aug 11, 2022 - 03:09 PM (IST)

अजनाला (गुरजंट): इंग्लैंड की धरती पर राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली व महिला हॉकी टीम में सबसे अहम भूमिका निभाने वाली पंजाब की इकलौती खिलाड़ी और अमृतसर जिले के सरहदी गांव मिआदियां कलां की गुरजीत कौर मिआदियां आज अपने पैतृक गांव पहुंची। पैतृक गांव पहुंचने पर गुरजीत कौर का समुह इलाका निवासियों के अलावा हलका राजसांसी से आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता बलदेव सिंह ने स्वागत करते हुए सिरोपा देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर 'आप' नेता बलदेव सिंह ने हॉकी खिलाड़ी गुरजीत कौर मिआदियां और उनके परिवार को बधाई देते हुए कहा कि हमें गुरजीत कौर की मेहनत और खेल के मैदान में किए शानदार प्रदर्शन पर बहुत गर्व है। आज गुरजीत कौर ने अपने साथ-साथ अपने माता-पिता और गांव का नाम पूरी दुनिया में रौशन कर दिया है। इस मौके पर गुरजीत कौर के पिता सतनाम सिंह, मां बलजिंदर कौर, चाचा बलजिंदर सिंह, दलजीत सिंह और नंबरदार गुरचरण सिंह सहित भारी संख्या में आसपास के गांवों के लोग विशेष रूप से मौजूद रहे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News